ज्ञान करतार स्कूल में पोशाक,किताबें व बैग निशुल्क वितरित किये - गुरविंदर सलूजा
मनन ढींगरा
ऋषिकेश,29 मार्च। शीशम झाड़ी स्थित ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में ढाई सौ बच्चों को स्कूल की पोशाक, किताबें व बैग वितरित किए गए । इस वर्ष विद्यालय में गर्मियों और सर्दियों की ड्रेस वितरित की गई । स्कूल इस वर्ष एल के जी से और कक्षा 8 तक कर दिया गया है । जिसमें कि पूर्णतया निशुल्क शिक्षा दी जा रही है । ज्ञान करतार स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष गुरविंदर सलूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक मात्र ऐसा विद्यालय है जिसमें जरूरतमंद बच्चों को वर्ष में दो बार शरद ऋतु और ग्रीष्म ऋतु की ड्रेस वितरित की जाती आ रही है । संस्थापक गुरविंदर सलूजा ने यह भी बताया कि सभी 250 बच्चों को ड्रेस के साथ-साथ स्कूली किताबें और स्कूल बैग भी दिए गए हैं । उन्होंने बताया की ड्रेस किताबें, बैग कई वर्षों से बच्चों को निशुल्क दिए जा रहे हैं । इस स्कूल में बहुत गरीब घर के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । जिनके माता-पिता बच्चों को शिक्षा ग्रहण नहीं करा सकते उन बच्चों को इस विद्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है । उन्होंने बताया हर वर्ष विद्यालय में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है । साथ ही सभी बच्चों को मिड डे मील में भोजन व गाय का बॉर्नविटा वाला दूध भी दिया जाता है।
सलूजा ने बताया कि बच्चों की समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं । जिसमें बच्चों को अपनी कला प्रदर्शन पेश करने का भी मौका दिया जाता है । सभी बच्चों को निशुल्क विद्या प्रदान की जाति की जा रही है । उल्लेखनीय की ज्ञान करतार आश्रम की ओर से निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ आश्रम, चिकित्सा व गौशाला की सेवा की जा रही है। विद्यालय में बच्चों की साल में दो बार निशुल्क नेत्र चिकित्सा और मेडिकल चिकित्सा भी की जाती है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता पैन्यूली द्वारा विद्यालय का सफल संचालन किया जा रहा है।
इस अवसर पर अध्यापिका ममता, बबीता ,नीलम ,यशोदा बिष्ट, अनुराधा ,किरण ,यशोदा, अर्चना, सोनम आदि उपस्थित थी।