हरियाणा के मनचलो को कनखल पुलिस ने सिखाया सबक
पृथु त्रिपाठी
हरिद्वार। 29.03.25 को ट्रैफिक पुलिस से बदतमीजी कर आ रहे 4 युवकों को कनखल पुलिस द्वारा प्रेमनगर चौक पर रोका गया जो अत्यधिक शराब के नशे मे थे चालक को एल्कोहल मीटर से चैक किया गया जिसमे शराब की मात्रा अत्यधिक पायी गयी चालक को एम वी एक्ट मे गिरफ्तार किया गया व वाहन वैगनार नम्बर HR30AB 7396 को सीज किया गया व अन्य तीन व्यक्तियों का चालान अन्तर्गत धारा 81 पुलिस अधिनियम मे नगद का किया गया।
गिरफ्तार चालक का नाम पता
1- विजयपाल पुत्र हीरालाल निवासी बनचारी थाना मुण्डकटी जिला पलवल हरियाणा
2- वैगनार कार संख्या HR30AB 7396
पुलिस टीम
व0उ0नि0 रमेश सैनी
हे0का0 सन्नी सिहं।