बिलकेश्वर मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा
कुलदीप शर्मा
हरिद्वार। चैत्र नवरात्रों के पावन अवसर पर बिलकेश्वर महादेव में श्रीमद् देवी भागवत कथा की कलश यात्रा आज हर की पौड़ी से बिलेश्वर महादेव तक नासिक ढोल और सांस्कृतिक प्रोग्राम के माध्यम से हर की पौड़ी से आरंभ हो बिलेश्वर महादेव मंदिर तक भव्य एवं दिव्य तरीके से निकल गई इस अवसर पर काफी संख्या में भक्त एवं श्रद्धालु मौजूद थे श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के पदाधिकारी के द्वारा हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन नवरात्रों के शुभ अवसर पर किया जा रहा है इस अवसर पर पंडित अधीर कौशिक द्वारा बताया गया श्री अखंड परशुराम अखाड़ा के द्वारा काफी वर्षों से हिंदू नव वर्ष मनाया जा रहा है और लोगों को हिंदू नव वर्ष हेतु जागरूक किया जा रहा है प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित पवन कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा बताया गया कि चैत्र नवरात्रों एवं हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर अपने घरों पर माता की चौकी लगाकर पूजन किया जाता है।
इस अवसर पर संजय शर्मा भरत शर्मा जी मनोज ठाकुर कुलदीप शर्मा यशपाल शर्मा सुनील प्रजापति जी राजकुमार सोनू जलज विष्णु एवं काफी संख्या में लोग मौजूद थे।