परिवहन विभाग ऋषिकेश ने टूर एंड ट्रेवल्स प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण
सबसे तेज प्रधान टाइम
तेगसिह नारंग
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के समय बिना पंजीकरण के ट्रैवल एजेंट्स द्वारा कार्य किए जाने की शिकायतें प्राप्त होती हैं। अपंजीकृत ट्रैवल एजेंट्स द्वारा यात्रियों से अधिक किराया लेने, अच्छा वाहन न उपलब्ध कराने के प्रकरण भी यात्रा काल में आते हैं।
इसी के दृष्टिगत संभागीय परिवहन अधिकारी/ नोडल यात्रा द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत संचालित टूर एंड ट्रेवल्स व्यवसायों के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 25 ट्रैवल एजेंट के प्रतिष्ठानों पर प्रपत्र की जांच की गई जिनमें से 15 ट्रेवल एजेंट के पास परिवहन विभाग द्वारा जारी वैध अधिकार पत्र उपलब्ध पाए गए। अन्य 10 ट्रेवल एजेंट में से कुछ के अधिकार पत्र समाप्त हो चुके हैं या वे मौके पर अधिकार पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाए। ऐसे ट्रैवल एजेंट को नोटिस जारी किए गए जिसका एक सप्ताह के भीतर निराकरण न करने पर चालान कर दिया जाएगा।
सभी प्रतिष्ठानों में यात्रियों के बैठने के लिए स्थान, पीने के स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि की भी जांच की गई। सभी ट्रैवल एजेंट्स को राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित दरों से ही वाहनों की बुकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण अभियान में एआरटीओ प्रशासन श्री रावत सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन श्री मोहित कोठारी, वरिष्ठ सहायक श्री दीपक पांडे प्रवर्तन दल सहित उपस्थित रहे। अभियान आगे भी जारी रहेगा।