मारवाड़ी समाज की सैकड़ों महिलाओं ने धूमधाम से मनाया गणगौर महोत्सव
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
रुचि ड्रोलिया
हरिद्वार। शिवालिक नगर में मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गया राजस्थान का सबसे बड़ा पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ महिलाओं द्वारा भगवान शिव और पार्वती की पूजा कर मनाया गया। होली के अगले दिन से शुरू होने वाले इस पर्व में कुंवारी कन्याएं 16 दिन तक माता पार्वती की पूजा करती है, और शिव जैसे पति को पाने की मनोकामना करती है, सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह पूजा करती है।
नवरात्रों की तीज को गणगौर को भगवान शिव माता पार्वती को लेने उनके पीहर आते हैं। इसी दिन गणगौर के विसर्जन के साथ इस पर्व की समापन होता है । महिलाएं द्वारा बहुत ही धूमधाम से यह कार्यक्रम किया गया राजस्थानी गानों पर नृत्य कर महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगा घाघरा पहन श्रृंगार सिंगार कर,बहुत धूमधाम से कार्यक्रम का आनंद लिया जिसमें समाज की अनेकों महिलाओं और मुख्य महिलाएं रुचि ड्रोलिया रेखा भुवना, सुनीता भरतिया, पारुल जजोडिया, राधिका रेखा शशि प्रीति पूनम अंशिका आदि बहनों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।