शांति व्यवस्था भंग करने पर 2 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई
सबसे तेज प्रधान
मुरली शर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस को डायल 112 से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम जमालपुर कलां मे दो लोग आपस मे लड झगड रहे थे उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गये जहां पर दोनों लोग एक दूसरे पर मार पीट व गाली गलौच व तोड फोड व मरने मारने पर उतारु थे।
काफी समझाने का प्रयास किया गया किन्तु नही माने और अत्यधिक उत्तेजित होकर मरने मारने पर उतारू हो गये , अन्य कोई चारा न देख दोनों व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में हस्व कायदा हिरासत पुलिस लिया गया।
नाम पता आरोपी
1 – कमल कुमार उर्फ खलीबली पुत्र मांगेराम निवासी खादरवाला मौहल्ला मु0नगर उ0 प्र0 हाल निवासी रविदास मन्दिर जमालपुर कला थाना कनखल।
2- अंकित पुत्र मांगेराम निवासी उपरोक्त।
पुलिस टीम
01.उ०नि विपिन कुमार
02.का0 प्रलव चौहान
03. का0 कुलदीप।