सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर का परीक्षाफल 99% रहा
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। 29 मार्च 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार का वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती किरण जैसल मेयर हरिद्वार, श्रीमान पदम जी वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विद्यालय के प्रबंधक श्री जगपाल जी, भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक डॉ विजयपाल सिंह जी, विद्या मंदिर के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी,शिशु मंदिर मायापुर के प्रधानाचार्य श्री करनेश सैनी जी, श्री हेमराज जी, प्रबंध समिति सदस्य श्री प्रकाश जोशी जी और डॉ रमेश भाटिया जी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और योग प्रदर्शन की प्रस्तुति दी। इन कार्यक्रमों में लोक नृत्य, होली गीत, गढ़वाली गीत, पंजाबी गीत, देशभक्ति गीत आदि की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी ने परीक्षाफल घोषित किया। विद्यालय का कुल उत्तीर्ण परीक्षा फल 99% रहा। विद्यालय के कक्षा अष्टम के भैया प्रियांश वर्मा ने सर्वाधिक 98.1% अंक प्राप्त करके जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कक्षा नवम के भैया अरुण शर्मा ने 97.1% अंकों के साथ सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी भैया बहनों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग में प्रत्येक कक्षा वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे 84 भैया-बहनों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती किरण जैसल जी ने कहा आज का दिन सभी बच्चों, उनके अभिभावकों को और शिक्षकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आप सभी ने वर्ष भर जितनी मेहनत की है आज उसका परिणाम आपको मिल रहा है। उन्होंने कहा प्रत्येक वर्ष विद्या भारती के विद्यालयों से उच्च कोटि के भैया बहन समाज को प्राप्त होते हैं। आज विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी व्यवस्थाएं दी गई ऐसे समय में छात्र-छात्राएं अधिक से अधिक प्रयास करते हुए अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को और उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रियांशु वर्मा ने प्रथम, अंशिका मिश्रा ने द्वितीय और वंदना जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में कनिष्का उप्रेती ने प्रथम, महक भारद्वाज ने द्वितीय और भावना शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में खुशी ने प्रथम, खुशी घोष ने द्वितीय तथा अंजलि पटवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में दिव्यांशु ने प्रथम, वंशिका ने द्वितीय और प्रियांशी जाटव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में अरुण शर्मा ने प्रथम, अदिति चौधरी ने द्वितीय और गौरी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की वैदिक गणित की बाल वर्ग की टीम ने क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया जिस हेतु भैया प्रियांशु वर्मा, पारस और आर्यन गर्ग को भी सम्मानित किया गया। गणित एवं विज्ञान विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर शिवेन असवाल, प्रियांशु वर्मा, पारस, लवकुश, शौर्य, महक राजपूत और माधव पसरिचा,अंशुल शर्मा और कुशवंशी को पुरस्कृत किया गया। इसी के साथ सतत प्रयत्नशील भैया बहन के रूप में रमेश समंथा, सागर, इशिका और कनक को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने पर टीना चौधरी, शक्ति, हिमांशी, नंदिनी, अनन्या सिंह, सुप्रिया, गौरी रतूड़ी, आकाशी सिंह, खुशी नेगी, गुंजन प्रजापति, काव्या रावत, विशंभर और आलोक को पुरस्कृत किया गया। बहन गोरी और भैया उमाशंकर ने अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में गोला फेक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ भैया यश सक्सेना ने एसजीएफआई में 6 किलोमीटर अखिल भारतीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रीमान पदम जी ने कहा कि मैं सभी शिक्षकों और अभिभावकों को प्रणाम करता हूं। सभी शिक्षक बंधु छात्र-छात्राओं को ज्ञान प्रदान करते हैं इसलिए वह सभी मंदिर के पुजारी की तरह है। जिनको पुरस्कार मिला उनको बहुत-बहुत बधाई और जिन्हें इस वर्ष नहीं मिला वह सभी नए वर्ष में और मेहनत करें और पुरस्कार प्राप्त करें। उन्होंने सभी को चैत्र हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और सभी से जल संरक्षण करने की अपील की उन्होंने कहा कि प्रत्येक बालक को अपने जन्मदिन पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी अवश्य करनी चाहिए उन्होंने कहा कि यदि आप एक अच्छे विद्यार्थी बने तो देश के लिए बने और एक अच्छे व्यवसाय बने तो भी देश के लिए ही बने। इसी अवसर पर विद्यालय द्वारा एक हस्तलिखित पत्रिका ज्ञानामृत का विमोचन डॉक्टर विजयपाल सिंह जी, श्री जगपाल जी, श्री प्रकाश जोशी जी, श्री अजय जी और पत्रिका के संपादक श्री अंबादत पंत जी द्वारा किया गया। आचार्यों की होने वाली संस्कृति ज्ञान परीक्षा में विद्यालय से श्री अभिषेक जी, रिंकी जी, राजेंद्र जी, मंजू राय जी, श्वेता जी और पूजा श्रीवास्तव जी ने अपना स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर उन्हें भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमान अजय सिंह जी ने उपस्थित सभीको अतिथियों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया और नए सत्र में प्रवेश हेतु सभी को सूचना दी।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।