अपनी ही सरकार पर अवैध खनन कराने का आरोप लगा रहे हैं त्रिवेंद्र रावत - कपिल जौनसारी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
अंकित नौटियाल
हरिद्वार। उत्तराखंड मे हो रहे खनन क़ो लेकर भाजपा के पूर्व मुख़्यमंत्री एवं वर्तमान हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत क़ो आखिर अवैध खनन के लिए क्यों आवाज उठानी पड़ी कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा की सांसद जी ने लोकसभा में केवल दो मिनट का भाषण दिया जिसमें हरिद्वार से सांसद रावत ने कहा, "उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल में रात में अवैध खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है। यह न केवल कानून-व्यवस्था और पारिस्थितिकी के लिए बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। राज्य और केंद्र सरकारों के आदेशों के बावजूद, हम खनन माफिया को रात में ट्रकों में सामग्री ले जाते हुए देख रहे हैं। इससे सड़कें, पुल और अन्य सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा की कालसी हरिपुर मे भी खनन माफिया द्वारा टोंस नदी एवं यमुना जी मे अवैध खनन किया जा रहा हैं आस पास के स्थानीय निवासियों के लिए तो मकान बनाने के लिए भी पावन्दी हैं जबकि माफियाओ के लिए कोई नियम क़ानून नहीं हैं इस पर मातृ सदन के महंत शिवानंद जी एवं मातृ सदन के कई संतो ने भी खनन क़ो लेकर कई वर्षो से अनशन कर आपत्ति जताई हैं जिस पर किसी भी सरकार ने संज्ञान नहीं लिया जौनसारी का कहना हैं की अभी भी भाजपा सरकार क़ो खनन पर विशेष ध्यान देना चाहिए प्रमुख बात यह है कि खनन राज्य का विषय है किन्तु मामला उठा है संसद में वो भी तब जब केंद्र में भी और राज्य में भी बीजेपी की सरकार है !