मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने लिया हॉट एयर बैलून राइड का आनंद
अंशु वर्मा जितेश तनेजा
रायवाला। मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल गौहरी माफी में उत्तराखंड टूरिज्म द्वारा आयोजित "हॉट एयर बैलून" गतिविधि में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने राइड का आनंद उठाया। यह गतिविधि "फ्लाई टू प्रमोट एयरो टूरिज्म" के तहत आयोजित की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में जानने का अवसर प्रदान करना और उनकी रचनात्मकता को बढ़ाना था, साथ ही साथ उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल जी और श्री सुभाष थपलियाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, साथ ही शिवम ऐरो स्पोर्ट्स एंड एवियशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कैप्टन विनायक गिरी जी भी वहां पर उपस्थित थे। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान व्यक्त किया।