बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 का परीक्षाफल 90% रहा
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। भेल ई.एम.बी.रानीपुर द्वारा संचालित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 में आज वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया विद्यालय का परीक्षा फल 90% रहा।
इस अवसर पर भेल ई.एम. बी. के सचिव श्री सुदीप सिंह सलूजा जी उपस्थित रहे तथा बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि भेल ई. एम. बी. के विद्यालय लगातार कीर्तिमान स्थापित करते हुए आज भी छात्र/छात्राएं 95% अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं। मैं सभी स्टाफ सदस्यों व बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत करके बच्चों को पढ़ाया और अच्छा परिणाम दिया।
यहां के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड आदि में भी सर्वोच्च स्थान लाते हैं। मैं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता चौहान व अनुशासन समिति के अध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। अनुशासन में रहकर जो जीवन में आगे बढ़ते हैं, उन्हें जीवन में निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है। जिससे वे माता-पिता व समाज का सर गर्व से ऊंचा करते हैं।
परीक्षाफल की घोषणा करते हुए गृह परीक्षा प्रभारी संदीप गोयल ने बताया की परीक्षा परिणाम पूरे वर्ष में छात्र-छात्राओं के द्वारा पढ़ाई व अन्य क्रियाकलापों में उनकी प्रतिभागिता को प्रदर्शित करता है ।
आज के परीक्षा परिणाम में टीना डाबिया 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर, शुभम 89.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर ,महविश 87.5% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर, रितिका 87.4% अंकों के साथ चतुर्थ स्थान पर व अंश अग्रवाल 77% अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहे।
इस अवसर पर स्टाफ सदस्य प्रेरणा शर्मा, शिखा, नीरा वैश्य, उपदेश, उमेश बहुगुणा, अब्दुल रहमान, सुनील सैनी, संध्या शर्मा, अजय, राम अवध, अन्नपूर्णा, गीता आदि उपस्थित रहे।