नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के चयनित विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
पंकज राज चौहान
गुप्तकाशी। 29 मार्च 2025 को राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी रूद्रप्रयाग में नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के विभिन्न कार्यक्रमों के चयनित स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यापीठ स्थित तीनों महाविद्यालयो के प्राचार्य द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे छात्र छात्राओं ने लोकगीत और लोक नृत्यो से कार्यक्रम की भव्यता को और अधिक बढाया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर पी.एस.जंगवाण ने छात्र-छात्राओ को स्वच्छता भाव अंगीकृत करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम मे मंच संचालन डॉ आज़ाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। नमामि गंगे नोडल डॉ हितेन्द्र शर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।