राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में नमामि गंगे के तहत संगोष्ठी एवं गंगा आरती का हुआ आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि,रुद्रप्रयाग में नमामि गंगे इकाई द्वारा “गंगा स्वच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण पर संगोष्ठी और गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.के.सी.दुतपुडी ने अपने संबोधन में कहा कि नदियों की स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है जिसके लिए हमें अपनी आदतों में सुधार करने की जरूरत है। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.दलीप बिष्ट ने बताया कि गंगा की धारा को अविरल एवं स्वच्छ बनाए रखने में सरकार एवं प्रशासन के साथ-साथ हम सबको अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। डॉ.हरिओम शरण बहुगुणा ने कहा कि हम सबको जल का महत्व समझते हुए उसके संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। डॉ.कमलापति चमोली में अपने वक्तव्य में कहा कि गंगा न केवल एक महत्वपूर्ण नदी है बल्कि लाखों लोगों की आजीविका का साधन भी है इसलिए इसकी स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु सामूहिक प्रयास आवश्यक है। डॉ.सतीश तिवारी ने गंगा के सामाजिक आर्थिक एवं धार्मिक महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ.ममता भट्ट ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग हेतु सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया,तत्पश्चात सायंकाल को मंदाकिनी नदी के तट पर गंगा आरती का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।