नवरात्रि के शुभारंभ पर सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर परिसर में चलाया गया विशेष सफाई अभियान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। नवरात्रि के शुभ अवसर पर सोल्जर्स ऑफ एनवायरनमेंट समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत की पहल पर सिद्धपीठ धारी देवी मंदिर परिसर एवं मंदिर मार्ग में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में समाज के विभिन्न वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।सभी प्रतिभागियों ने मिलकर सफाई कार्य किया और स्थानीय लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। सफाई अभियान में भाग लेने वाले नागरिकों ने संकल्प लिया कि श्रीनगर को स्वच्छ,सुंदर और सुव्यवस्थित बनाए रखने में वे अपना पूरा सहयोग देंगे। अभियान के दौरान आमजन को जागरूक करने के लिए स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।
इस कार्यक्रम में श्रीनगर नगर निगम की महापौर आरती भंडारी,पार्षद पंकज सती,समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र रावत,आशीष लिंगवाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी,धारी देवी के पार्षद राजेंद्र सिंह नेगी और पार्षद दिनेश पटवाल,आशीष लिंगवाल,राजेंद्र प्रसाद भट्ट,ललित मोहन कठैत,सोनी लिंगवाल,दिनेश भंडारी,शैलेंद्र फर्स्वाण,शैलेंद्र सुरियाल,मोहन सिंह रावत,सलोप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।