कार्तिक बने स्टूडेंट ऑफ द इयर-2025
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी के विकास खण्ड पावों के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौंरखाल में पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए भव्य ग्रेजुएशन डे समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और उनके शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की गई। कार्यक्रम में कर्तिक को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया। इसके साथ ही विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरस्कार दिए गए। दक्ष ने दूसरी कक्षा,यशवंत ने तीसरी कक्षा,पवन ने चौथी कक्षा और देवराज ने पांचवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नंदा रावत और कार्यक्रम के संचालक डॉ.अतुल बमराड़ा ने छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए। अपने संबोधन में डॉ.बमराड़ा ने छात्रों को मेहनत और अनुशासन का महत्व बताया और कहा कि शिक्षा ही भविष्य संवारने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने छात्रों को आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या नंदा रावत ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौंरखाल हर वर्ष छात्रों को श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा,छात्रों की सफलता ही हमारे शिक्षकों और अभिभावकों की मेहनत का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में छवि सहयोग फाउंडेशन और देव देश प्रतिष्ठान का विशेष योगदान रहा। इन संगठनों ने शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम में सहयोग दिया।