चारधाम यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देकर प्रदेश के नाम रोशन करें - डॉ.सयाना
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। चारधाम यात्रा के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए इस बार मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में चिकित्सा सेवा को बेहतर बनाने की कवायद शुरु कर दी गई। यात्रा से पूर्व बेस चिकित्सालय के चिकित्सक,नर्सिंग आफिसर,पैरामेडिकल कार्मिक को चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को बीमार होने पर किस प्रकार से जांचें,दवा और इलाज में तत्परता दिखाने है,इसके लिए विशेष ट्रेनिंग की गई। ट्रैनिंग दो दिनों तक आयोजित हुई। पहली बार एम्स के बजाय श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में ट्रैनिंग दी जा रही है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस चिकित्सालय में आयोजित ट्रैनिंग में वर्चुअल जुड़े चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ.आशुतोष सयाना ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के विशेष प्रयासों से चारधाम यात्रा से पूर्व स्वास्थ्य सेवाओं में सुदृढ़ीकरण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को ऐसी चिकित्सा सेवा मिले कि पूरे देश में उत्तराखंड के बेस चिकित्सालय का नाम रोशन हो। डॉ.सयाना ने कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले तीर्थ यात्री या अन्य मरीज उन्हें तत्काल इलाज मिले। यात्रियों को अस्पताल में आने के बाद किसी भी प्रकार की दिक्कतें ना हो,ऐसा प्रयास सभी को करना होगा। उन्होंने ट्रैनिंग के दौरान बताई जाने वाले सभी बातों पर अमल करते हुए चिकित्सालय में बेहतर से बेहतर सेवा देने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी अधिकारी जनरल मेडिसिन के एचओडी डॉ.के.एस.बुटोला ने बताया कि ट्रेनिंग में खासकर इमरजेंसी वार्ड में तैनात कार्मिकों को ट्रैनिंग दी गई। जिसमें बेसिक लाइफ सपोर्ट,अन्य प्रदेशों के उच्च हिमालय क्षेत्रों में आने वाले मरीजों को होने वाली बीमारियों के संदर्भ में ट्रैनिंग विस्तार से दी गई। ताकि यात्राकाल के दौरान आने वाले मरीजों को तत्काल चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह की ट्रैनिंग होने से अस्पताल का कार्मिक अपनी सेवाओं में पहले से और सुधार लायेगा। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर एनेस्थिसिया विभाग के डॉ.सतेन्द्र,डॉ.वरूण प्रसाद,सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ.बेअंत सिंह ने यात्रियों को बेसिक रूप में होने वाले बीमारियों के संदर्भ में जानकारी देते हुए उनके इलाज किस तरह से करे इस पर जानकारी दी। साथ ही इमरजेंसी केस या दुर्घटना वाले केसों में किस तरह से चिकित्सा सेवा दे इसकी ट्रेनिंग दी।
इस मौके पर ब्लड़ बैंक प्रभारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सतीश कुमार,डिप्टी एमएस डॉ.वरूण प्रसाद सहित नर्सिंग अधिकारी एवं पैरामेडिकल कार्मिक मौजूद थे।