सौरमंडल में चुनाव संपन्न,राजा एवं मंत्री दोनों पदों पर सूर्यदेव हुए निर्वाचित
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। कुछ लोग सोचते हैं कि केवल पूजा स्वयं करूंगा तो मुझे ही सब कुछ मिल जाएगा दूसरे को नहीं मिलेगा परंतु ईश्वर को अकेले पूजा के बजाय सामूहिक रूप से की गई पूजा ज्यादा पसंद आती है। उपरोक्त विचार उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉ.चंडी प्रसाद घिल्डियाल दैवज्ञ ने व्यक्त किए वह आज मोहकमपुर के जीटीएम फ्लैट सहकारी समिति द्वारा आयोजित नव संवत्सर आगमन स्वागत समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विशाल जन समूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान ने गीता में अर्जुन से कहा पत्रम पुष्पम फलम तोयम यो मम भक्ता प्रयक्षति। अर्थात मेरे भक्त सामूहिक रूप से प्रेम पूर्वक मुझे पत्र,पुष्प फल जो भी समर्पित करते हैं,मैं उसे सामूहिक होने की वजह से प्रसन्नता पूर्वक ग्रहण करता हूं। उपस्थित विशाल जन समूह के माध्यम से पूरे देश एवं प्रदेश की जनता को नव संवत्सर की शुभकामनाएं देते हुए ज्योतिष मर्मज्ञ आचार्य दैवज्ञ ने कहा कि इस संवत्सर के लिए ब्रह्म मुहूर्त में जो सौरमंडल में चुनाव हुआ है,जिसके लिए बसंत पंचमी से आदर्श आचार संहिता सौरमंडल में लग गई थी,उसमें सूर्य देव राजा एवं मंत्री दोनों पदों पर निर्वाचित हुए हैं,इसलिए यह सिद्धार्थ नाम का संवत्सर है,जो ईश्वर की भक्ति करने वाले लोगों के लिए बहुत शुभ होने वाला है,तो दूसरी तरफ लोभ,लालच,द्वेष,ईर्ष्या जैसे भाव रखने वाले प्राणियों का परम तेजस्वी सूर्य देव प्रत्येक क्षेत्र में सफ़ाया करने में भी देर नहीं लगाएंगे,बताया कि 30 मार्च रविवार से ग्रहों का पूरा नवीन मंत्रिमंडल अपना कार्य करने लग जाएगा। इस अवसर पर लोगों द्वारा किए गए विभिन्न प्रश्नों का उत्तर देते हुए सटीक भविष्यवाणियों के लिए अंतरराष्ट्रीय जगत में प्रसिद्ध डॉ.दैवज्ञ ने कहा कि शनि देव को कृषि मंत्री का पद मिला है,इससे बड़े किसानों को नुकसान परंतु छोटे-छोटे किसानों को लाभ मिलेगा क्योंकि शनि देव न्यायाधिकारी भी हैं,जबकि उद्यान एवं बागवानी का मंत्रालय गुरुदेव बृहस्पति एवं बुद्धदेव को मिला है,इससे फलों में रस होगा और जनता को उसका लाभ मिलेगा मंगल दुर्गपति होने से देश की रक्षा के लिए सैन्य बलों को चौकन्ना होकर कार्य करना होगा। इससे पूर्व नव संवत्सर स्वागत समारोह में पहुंचने पर समिति की अध्यक्ष मीरा रतूड़ी,सचिव अजय चौरसिया,पार्षद रविंद्र रावत,अरविंद सिंह सजवान,श्रीकांत शर्मा,संगीता रावत,आशा नेगी,हास्य कलाकार बलबीर सिंह खिचड़ी,महिमा,सुमन सजवाण,कुलदीप रावत,अमर खरबानिया सहित तमाम पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा का एवं अति विशिष्ट अतिथि डॉ.चंडी प्रसाद घिल्डियाल "दैवज्ञ" का उत्साहपूर्वक स्वागत किया,महिलाओं द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर कलश यात्रा भी निकाली गई खूब भजन कीर्तन भी हुए तथा विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मौके पर पूरी सोसाइटी के सैकड़ो नागरिक उपस्थित रहे।