अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान की संस्थापिका सविता अग्रवाल को मिले सम्मान
विजय कुमार बंसल
हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में, कृष्णा कॉलेज में महिला दिवस कार्यक्रम में, वीरा कॉलेज स्थित रेडियो स्टेशन में अग्रवाल प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान की संस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल को प्रमाण पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेडियो स्टेशन से श्रीमती सविता अग्रवाल का साक्षात्कार भी प्रसारित किया गया।
विकास भवन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अवनी सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ, श्रीमती इंदिरा सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका, श्रीमती रचना गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, श्री ज्ञानेश्वर तिवारी, परियोजना निदेशक, डॉ० राखी अग्रवाल, अध्यक्ष, स्थानीय परिवार समिति आदि रहे जिसमें संस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल के साथ, संस्थान की सात बहनो को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कृष्णा कॉलेज में मा०सुरेश कुमार राणा, गन्ना विकास मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेतागण व पदाधिकारी सुशोभित रहे जिन्होंने अग्रवाल संस्थान की संस्थापिका श्रीमती सविता अग्रवाल के साथ संस्थान सदस्यों को भी सम्मानित किया।
विकास भवन के कार्यक्रम में, जिला प्रोफेसर अधिकारी अजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त किये एवं महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में संस्थान से सविता अग्रवाल कुसुमलता अग्रवाल, ऊषा शर्मा, उमा अग्रवाल प्रथम, संध्या गुप्ता संध्या अग्रवाल, शशी शर्मा, उमा अग्रवाल द्वितीय, डा० नीलम गुप्ता, आदि उपस्थित रहीं।