बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ रुड़की में निकाली गई जागरूकता रैली
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
मुरली शर्मा
हरिद्वार। अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) उत्तराखण्ड के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे एक महीने के ऑपरेशन मुक्ति अभियान(भिक्षा नहीं शिक्षा दे) के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल जी( आई.पी.एस) , हरिद्वार के दिशा निर्देशन में/ पुलिस उपाधीक्षक महिला सुरक्षा एवं तकनीकी, जूही मनराल जी(नोडल अधिकारी ÀHTU) के पर्यवेक्षण मैं प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह जी के प्रभार में दिनांक 26/03/2025 को ऑपरेशन मुक्ति के प्रचार– प्रसार/जागरूकता के दूसरे चरण में जनपद की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ,रुड़की जनपद हरिद्वार ( शेखर चन्द्र सुयाल जी ) के नेतृत्व में रुड़की शहर में बाल भिक्षावृत्ति के ख़िलाफ़ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, रैली में बी0एस0एम0 इण्टर कॉलेज एवम् अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज रुड़की के NCC,NSS, स्काउट गाइड, के छात्रों द्वारा रैली माध्यम से आम जनता को जागरूक किया गया रैली के माध्यम से आम जनता को यह संदेश दिया गया कि बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा दें अर्थात जो बच्चे कूड़ा बिनना/बाल श्रम/भिक्षावृत्ति में लिप्त हैं उनको शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में इस अभियान का हिस्सा बन उत्तराखंड पुलिस की इस मुहिम को सफल बनाने में सहयोग करे। इस रैली में जनपद हरिद्वार की ऑपरेशन मुक्ति टीम के सभी सदस्य शामिल हैं इनके अतिरिक्त रुड़की की यातायात/सीपीयू शाखा द्वारा भी अपना अपना सहयोग दिया , प्रभारी कोतवाली रुड़की/गंगनहर /यातयात एस0 पी0 देहात कार्यालय से सभी अधि0/कर्म0 (ASI श्री मनोज जी, संदीप जी आदि )मौजूद रहे।
ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा आम जनता को रैली के माध्यम से बाल भिक्षावृत्ति के ख़िलाफ़ दिये गये संदेश की जनता ने भी काफी सराहना की।।। इसके अतिरिक्त रैली में BSM इण्टर कालेज से प्रधानाचार्य अजय कौशिक NCC ऑफिसर कमल मिश्रा, NSS ऑफिसर विशाल शर्मा,स्काउट ऑफिसर श्री जीतेश कुमार एवम् अटल उत्कृष्ट इण्टर कॉलेज से NSS ऑफिसर श्रीमती दीपा कौशिक, श्री राम कुमार वर्मा, श्री पंकज बेंजवाल आदि सम्मिलित रहे।
ऑपरेशन मुक्ति टीम : जनपद हरिद्वार
1 निरीक्षक श्री विजय सिंह
2 ASI देवेंद्र कुमार
3 ASI विजय सिंह
4 हेका0 राकेश कुमार
5 का0 मुकेश कुमार
6 का0 दीपक चन्द
7 काo जयराज सिंह
8 का0 वसीम
9 मका0 बबीता
10 म0हे0का0 बिनीता
11 म0हे0का0 सुरजीत व अन्य सभी टीम सदस्य मौजूद रहे।