नमामी गंगे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अचीवर्स होम के बच्चों ने दिखाया जागरूकता का जज़्बा
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने नमामी गंगे मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और गंगा सफाई के प्रति जागरूकता फैलाई। इस कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हर की पोड़ी गंगा तट पर सफाई अभियान चलाया।
छात्रों ने पोस्टर,और रैलियों के माध्यम से जल संरक्षण और गंगा स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने प्लास्टिक कचरे को हटाने और पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक सिद्धार्थ आहलुवालिया प्रधानाचार्य डॉक्टर श्यामल सरकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर अमित शर्मा , डाॅक्टर संजीव शर्मा ,अध्यापिका अर्पिता साह देवरी और पूजा शर्मा ने बताया कि यह अभियान सिर्फ एक दिन का नहीं, बल्कि निरंतर प्रयास का हिस्सा है। उन्होंने सभी से गंगा को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम के पदाधिकारी द्वारा बच्चों को जलपान भी कराया गया ।बच्चों ने गंगा की स्वच्छता में अपना योगदान दिया और सभी ने उनकी जागरूकता की सराहना की।