त्यौहारी सीजन से पूर्व चंबा पुलिस और गणमान्य लोगों के बीच हुई बैठक
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विपुल सकलानी
सड़क सुरक्षा और शहर सुव्यवस्था हेतु मांगे गये सुझाव
चंंबा। शहर सुव्यवस्था,बाह्य व्यक्तियों का सत्यापन, सड़क सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए आने वाले त्यौहारी सीजन से पूर्व चंबा थाने की ओर से शहर के गणमान्य लोगों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। पुलिस विभाग की इस पहल पर उद्योग-व्यापार मंडल चंबा, टैक्सी यूनियन तथा स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष एलएस बुटोला की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जनता से अपील की गई कि वे किराएदारों, बाहर से आने वाले लोगों के शत प्रतिशत सत्यापन में सहयोग करें।
एक घंटे तक चली इस बैठक में विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से विचार- विमर्श किया गया तथा सुझाव मांगे गए। थानाध्यक्ष के द्वारा छोटी गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था के बारे में भी सुझाव आमंत्रित किए गए। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष उत्तम सिंह तड़ियाल ने बताया कि टैक्सी पार्किंग में रोटेशन के अनुसार गाड़ियां लगती हैं। अतिरिक्त गाड़ियां यहां पर खड़ी नहीं होती हैं बल्कि कुछ लोग टैक्सी स्टैंड में गाड़ियां पार्क करके नई टिहरी आदि स्थानों में नौकरी करने चले जाते हैं जिससे यूनियन की गाड़ियों को संचालित करने में दिक्कत आती है। एल आई यू (पुलिस) रौथाण ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति अवैधानिक और असंगत,नियमों के विपरीत कार्य करता है तो उसकी वीडियो/ फोटो खींचकर हमें सेंड करें ताकि उसे व्यक्ति तक पहुंच सकें। सुधारने का प्रयास करेंगे। थानाध्यक्ष बुटोला ने कहा कि गबर सिंह चौक के पास जो दोपहिया और छोटे वाहनों के लिए जगह है वह किसी दुकानदारों के लिए गाड़ी खड़े करने के लिए नहीं बल्कि ग्राहकों के लिए है। दूर- दराज क्षेत्र से लोग खरीदारी करने चंबा आते हैं।उनको सुविधा न हो और वे खरीददारी करके अपने गंतव्य को चले चले जाते हैं।
भंडार गांव के पूर्व प्रधान दिनेश सिंह भंडारी ने कॉलेज रोड का मुद्दा उठाया और आड़ी- तिरछी खड़ी की हुई गाड़ियों के बारे में अपने सुझाव दिए। गबर सिंह मेला समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह नेगी के द्वारा अनुरोध किया गया कि राष्ट्रीय स्मारक के सामने गेट पर दुकने न लगाई जाएं। नगर पालिका प्रशासन को भी ध्यान देना है। व्यापार सभा अध्यक्ष बलवीर सिंह पुंडीर ने व्यापारियों से आवाह्न किया कि वे अपने हितों के साथ ग्राहकों के हितों का भी ध्यान रखा जाय। अच्छे व्यवहार से व्यापार बढ़ता है।
साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी 'निशांत' ने शहर व्यवस्था, शहर सुरक्षा,स्वच्छता और सामाजिक समरसता पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने थाना ध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह के रूप में अपने अद्यतन पुस्तक भी भेंट की। हाल में ही पुलिस विभाग में कार्यरत सड़क दुर्घटना में अपने जीवन गंवा देने वाले पुलिसकर्मी अरविंद डंगवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया गया और 2 मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह, धीरेन्द्र सिंह रावत,रुकम सिंह नेगी चंद्रेश्वर तिवाड़ी, बब्बू रमोला, गुड्डी रावत,सुशील तड़ियाल आदि उपस्थित हुए।
बैठक के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और शहर में आड़े- तिरछे खड़े वाहनों को सुव्यस्थित करवाने में जुट गया।